आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ्तार,कोर्ट में पेश !
बिलासपुर : तखतपुर में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा सतनामी समाज को अप्रत्यक्ष रूप से कथित “मूर्ख” मात्र बोलने पर वायरल वीडियो के आधार पर कथावाचक आशुतोष चैतन्य के खिलाफ सतनामी समाज के दबाव में आकर पुलिस ने ST SC एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आज जिला न्यायालय में स्थित विशेष न्यायालय में भारी पुलिस सुरक्षा में पेश किया गया ! वही दूसरों ओर न्यायालय में सतनामी समाज के लोगों की भीड़ भी आक्रोशित नजर आई ! विशेष उल्लेखनीय यह है कि आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा किसी व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज के बारे गलत जानकारी दिया, जिससे आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा अनजाने में भूल वश कहे शब्दों पर खेद व्यक्त करते हुए सार्वजनिक रूप से वीडियो जारी किया !
आशुतोष चैतन्य महाराज की ओर से न्यायालय में अधिवक्ता विजय मिश्रा ने पैरवी करते हुए न्यायालय से अनुरोध करते हुए कहा कि, SC ST एक्ट में प्रावधानों के तहत शिकायत कर्ता को भी आज न्यायालय आवश्यक रूप से उपस्थित रहना चाहिए,लेकिन शिकायत कर्ता झूठी शिकायत करने की वजह से कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत अनिवार्य सूचना मिलने के बावजूद न्यायालय के सामने आने से बच रहा है,अभियोजन अनुसार दलील प्रस्तुत की गई कि शिकायत कर्ता को विधिवत सूचना देने के बाद भी शिकायत कर्ता न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ ! आशुतोष चैतन्य महाराज की तरफ से अधिवक्ता विजय मिश्रा ने पुलिस रिमांड का पुरजोर विरोध किया !
सत्ता से सवाल द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग के आधार पर न्यायालय ने आदेश टाइप करने के कुछ समय लगने के कारण, अधिवक्तागण सहित सभी लोगों को न्यायालय के फैसले का इंतजार है !

