ठगी से बचने के लिए व्यापक जनहित में यह खबर जरूर पढ़े !

ठगी से बचने के लिए व्यापक जनहित में यह खबर जरूर पढ़े !

बिलासपुर : ठगी के बहुत से मामले आए दिन घटित होते है, कोई किराए का शानदार आफिस खोलकर, किसी खास व्यवसाय विशेष /कंपनी में पैसा लगाने पर दुगना करने का वायदा करता है तो कोई सरकारी जॉब लगवाने के नाम पर लाखो रुपए लेकर ठगी करता है, इस तरह के तमाम मामलो में लोगो को आगाह करते है कि आप भले ही पुलिस/रिश्तेदारों/ पड़ोसियों /दोस्तो को मत बताओ कि पैसे देकर सरकारी जॉब पाकर सरकारी दामाद बनने वाले हो या किसी फर्जी कंपनी या व्यवसाय में पैसे लगाकर कुछ ही दिनों में अपनी रकम दुगनी कर रातों रात अमीर बनना चाहते हो, इन गुप्त और निजी बातो को किसी और को बताओ या मत बताओ, लेकिन किसी ईमानदार पत्रकार को जरूर बताओ, ताकि जिस सच का आप पता नही लगा पाए उस छिपे सच का और सरकारी जॉब लगवाने वाले की पहुंच और हैसियत का सच तथा किसी ऐसी कंपनी का सच, जो लोगो को कुछ ही दिन में पैसे दुगना करने का लालच देकर ठगी करते है उनका सच समय रहते आपके सामने लाया जा सके ?और आपको ठगी का शिकार होने से पहले ही बचाया जा सके ? इस तरह के मामलो में ठगी का शिकार होने से पहले कोई सुनेगा तो सिर्फ कोई ईमानदार (तोड़ी न करने वाला पत्रकार ही सुनेगा भी और आपको ठगी का शिकार होने से पूर्व आपकी डूबती रकम को बचाएगा भी) पत्रकार ही आपकी मदद करेगा ? क्योंकि पुलिस अपराध घटित होने से पहले सुनती नही है कार्यवाही करती नही है ? विधि का विधान भी यही है कि जब अपराध घटित हो जाए तब पुलिस का काम शुरू होता है लेकिन तब तक तो आप लूट चुके होते हो ? इसलिए सबसे लुकाए छिपाए लेकिन किसी ईमानदार पत्रकार को खोजकर किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले या किसी को सरकारी जॉब के लिए पैसे देने से पहले जरूर बताएं, आवश्यक यह कि संबंधित पत्रकार ठगो से अपना चाय पानी /हिस्सा लेकर,थोड़े से लालच में ठगों के साथ न मिल जाए ? इससे अच्छा है कि किसी पत्रकार को जांच करने हेतु प्राइवेट जासूस मानकर या प्रोफेशनल मानकर ईमानदारी से कुछ मेहनताना जरूर देवे ? ध्यान रहे, यदि आप ठगी का शिकार हो गए और आपका पैसा डूब गया तो डूबा हुआ पैसा निकलवाने में पुलिस को पसीना आ जायेगा, क्योंकि पुलिस पैसा वसूली मात्र का माध्यम नही है, और डूबा हुआ पैसा वसूलवाना पुलिस का काम भी नही है, पुलिस अधिक से अधिक ठगी की FIR दर्ज कर ठगो को जेल भेजेगी लेकिन ठगी करने वालो को मालूम है कि लंबी अदालती प्रक्रिया और अक्सर कमजोर अभियोजन के साथ सस्ते रेट में बहुत ही कम कीमत पर गवाहों को खरीदकर बरी भी हो जाते है या कई ठग तो इतने ढीठ है कि करोड़ो की ठगी में एकाध साल जेल में रहना भी मंजूर है उनको, तो सोचिए कि क्या किसी ठग के कुछ महीनो के लिए जेल मात्र जाने से आपका पैसा वापिस मिलेगा ?नही !

इसीलिए अपने दिल में दफन राज को समय रहते किसी न किसी के सामने उजागर कर ही दीजिए, जिससे आपको ठगी का शिकार होने से पहले ही बचाया जा सके ? ठगों की सबसे बड़ी ताकत है कि लोग खुद को ठगा कर भी अपने दिल में दफन राज समय रहते किसी को नही बताते है ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *